बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जून। शासकीय माध्यमिक शाला कंडरका से राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा में चार बच्चों आयुष साहू, कमल निषाद, प्रिंस यदु, डॉली साहू का चयन छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ है। जिन्हें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति की प्राप्ति होगी। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडरका में 2023 में पहली बार 7 बच्चों का फार्म भरवाया गया था। लेकिन किसी भी बच्चें का चयन नहीं हुआ था। पूर्व शिक्षा सचिव नंदकुमार ने कहा कि असफलता से निराश नहीं होना है।
उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि कोई बात नहीं, एक बार असफल हुए तो क्या हुआ, अगली बार सफलता निश्चित है। आज पूर्व शिक्षा सचिव नंदकुमार की प्रेरणा, उनके आशीर्वाद से 2024 में भी 3 बच्चों का चयन हुआ। उनमें से एक का प्रयास विद्यालय के लिए हुआ। विकासखंड बेरला में स्कूल स्तर के साथ साथ विकासखंड स्तर पर भी वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सुरेन्द्र पटेल शिक्षक, केवरा सेन शिक्षिका एवं उनके टीम के द्वारा भी निरंतर प्रैक्टिस कराई जाती है। आयुष साहू, कमल निषाद, प्रिंस यदु, डॉली साहू इन चारों विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। इस कार्यक्रम में अधेश उइके एबीईओ बेरला, प्रहलाद कुमार टिकरिहा, प्राचार्य राजेन्द्र झा, संकुल समन्वयक आईपी साहू, कमलेश नेताम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।