बेमेतरा

योगेश ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से भेंट
02-Jun-2025 8:39 PM
योगेश ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जून। भाजपा किसान नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व हिन्दू सनातन संगठन योगेश तिवारी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया से उनके निजी निवास पर सौजन्य भेंट की। इस विशेष अवसर पर योगेश तिवारी ने मंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभाशीष अर्पित किया। उन्होंने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं जनसेवा में सतत सफलता की कामना की। इस मुलाकात के दौरान तिवारी ने छत्तीसगढ़ विशेषकर बेमेतरा जिले की विकास योजनाओं एवं किसान हितों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण चर्चाएं भी कीं, और मंत्री को जल्द ही छत्तीसगढ़ आने का विनम्र आमंत्रण भी दिया। योगेश तिवारी जी की यह सौजन्य भेंट ना केवल आत्मीयता का प्रतीक थी, बल्कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और किसान वर्ग की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास भी।


अन्य पोस्ट