बेमेतरा

बेमेतरा, 1 जून। श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर समूह साध संगत और गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु गोबिंद सिंह चौक में छबील लगाकर राहगीरों और सभी वर्ग के लोगों में ठंडा मीठा जल और चने के प्रसाद की सेवा की गई जिसमें बड़े बुजुर्गों के अलावा बच्चे बड़े महिलाएं सभी ने बड़ी श्रद्धा के साथ सेवा कर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया।
इस कार्यक्रम में सिख समाज के अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह चावला, बलवंत सिंह गुंबर, अनिल छाबड़ा, मंजीत सिंह सलूजा, पप्पू सलूजा, दिलीप सलूजा, मिंटू चावला, निलेश सलूजा, अशोक सलूजा मिंटू सलूजा, दिलीप शाह सलूजा, इंदर दत्ता, जोगेंद्र छाबड़ा, पुष्पराज गुंबर, प्रीतपाल छाबड़ा, दिलीप गुंबर, जगजीत सिंह, टिंकू दत्ता, प्रितपाल चावला, हरजीत सिंह खनूजा तथा स्त्री सतसंग से लक्ष्मी सलूजा, इंद्रजीत कौर सलूजा, रानी दत्ता, बबली हुरा, इंदु सलूजा तथा अन्य सभी वर्ग के लोगों ने सेवा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वहीं बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा, रजककार बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद रोशन दत्ता, विकास तंबोली, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, शत्रुघन साहू, सिंधी समाज के मुखी लालू मोटवानी एवं उनके सामाजिक पदाधिकारी, सहयोग संस्था राम रसोई की टीम ने शामिल हुए।