बेमेतरा

मालवाहक ने ई रिक्शा को मारी ठोकर, चालक की मौत
31-May-2025 4:02 PM
मालवाहक ने ई रिक्शा को मारी ठोकर, चालक की मौत

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 31 मई। ग्राम बीजा में गुरुवार की रात तेज रफ्तार माल वाहक के चालक ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी। हादसे मेें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।  मृतक बाजार में अंडा रोल का ठेला लगाने का काम करता था।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरबीजा चौकी में आने वाले ग्राम बीजा में गुरूवार की रात ई रिक्शा को भरत सेलून के सामने देवरबीजा की ओर से आ रहे भारी माल वाहक चालक गोलू राम यादव गंडई निवासी ने अपने वाहन को लपरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे ई-रिक्शा चला रहे युवक लवकुश देवांगन को गंभीर चोट पहुंची थी। युवक को गंभीर हालत में स्थानीय डॉक्टर से जांच कराया गया। उन्होंने मौत होना बताया। देवरबीजा से मृतक के शव को बेमेतरा अस्पताल लाया गया। जहां पर रात में शव को मरच्युरी में रखा गया था।

शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। पुलिस ने धर्मेन्द्र देवांगन की रिपोर्ट पर वाहन चालक गोलू के खिलाफ 106 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक अंडा रोल बेचने का काम करता था जो घटना के दिन बीजा के बाजार में अपना दुकान लगने के बाद अपने वाहन से ग्राम देवरबीजा आ रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया।


अन्य पोस्ट