बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस कार्यालय में जिले के समस्त थाना चौकी के मालमुंशी एवं मद्दगारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की । बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना एवं अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करना था।
एसएसपी साहू ने थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संवेदनशील एवं प्रमुख संस्थानों जैसे कि औद्योगिक इकाइयाँ, फैक्ट्री, ऑयल डिपो, गैस गोदाम, पेट्रोलियम भंडारण, बैंक एवं अन्य केंद्र ,राज्य शासकीय कार्यालयों की सूची संधारित करने तथा संबंधित जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। इसमें संस्थानों के संपर्क, मानव संसाधन, सुरक्षा व्यवस्था, लाइसेंस ,अनुमतियां, जोखिम मूल्यांकन एवं आपदा प्रबंधन की स्थिति भी शामिल है।
सभी प्रमुख संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया।
एसएसपी साहू ने समाधान ऐपऽ के प्रभावी उपयोग पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया कि मकान मालिक एवं होटल लॉज संचालक किरायेदारों एवं यात्रियों की जानकारी अनिवार्य रूप से ऐप पर अपलोड करें। प्रतिदिन भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैंड, चौपाटी, सिनेमाघरों में चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने, एवं संदिग्ध व्यक्तियों ठेला गुमटी लगाने वाले, फेरीवालों की पहचान कर आवश्यक चेकिंग कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी (बंदी गृह) में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई घोर लापरवाही मानी जाएगी। एसएसपी साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन सभी गतिविधियों की नियमित समीक्षा करें एवं आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।