बेमेतरा

नलकूप उपकरण से भरा वाहन भेडऩी पुल की रेलिंग को तोड़ते गिरा
30-May-2025 3:37 PM
नलकूप उपकरण से भरा वाहन भेडऩी पुल की रेलिंग को तोड़ते गिरा

 बेमेतरा, 30 मई। गुरुवार की शाम दुर्ग रोड में देवरबीजा से बेमेतरा की ओर जा रहे पीएचई विभाग का नलकूप उपकरण से भरा हुआ माल वाहक भेडऩी पुल पर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। वाहन पुल के रोलिंग को तोड़ते हुए मालवाहक वाहन का सामने का हिस्सा जमीन पर गिर गया । वहीं पिछला चक्का पुल पर लटक गया। वाहन में चालक व अन्य तीन लोग सवार थे। हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ है। सब बाल बाल बच गए। हादसे के बाद देखने वालों की भीड़ मौके पर लगी रही।


अन्य पोस्ट