बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मई। ग्राम कटई में मानसून का पैगाम लेकर साइबेरियन पक्षियों ने एकादशी के दिन से आमद दे दी है। दो दशक से इस गांव में आने वाले इन विदेशी मेहमानों ने किसानों को यह बता दिया है कि हम आए तो समझो बारिश आई। हम रुके तो समझो की बारिश होगी। हम समय से पहले गए तो अकाल होगा। ग्राम कटई निवासी चुमन वर्मा ने बताया कि इनके आते ही संकेत मिल जाता है कि बारिश दस्तक देने वाली है।
गांव वालों ने बताया कि इस बार दस दिन पूर्व आगमन हुआ है। धीरे-धीरे पूरी टीम आएगी। गांव के तालाब किनारे पेड़ और गांव के चारों ओर लगे पेड़ों में इनका बसेरा रहता है। गांव वाले इन्हें देवता से कम नहीं मानते। वे बताते हैं कि बारिश कैसी होगी।
दिनभर आसपास के नाला, तालाब, पोखर में चारा चुगकर शाम को अपने बसेरा में लौट आते हैं। प्रजनन के बाद जनवरी फरवरी में ठंड की विदाई के साथ विदाई लेते हैं। गांव वाले इन्हें सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास करते हैं। वे जब समय पूर्व गांव छोडक़र गए तब-तब अकाल पड़ा। इनके चरण इस गांव के लिए शुभ हैं।