बेमेतरा

शिक्षकों से लेकर जनप्रतिनिधियों में असंतोष का माहौल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मई। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में जिले के 360 स्कूल प्रभावित होंगे। जिले के सभी ब्लॉक में 80 से अधिक स्कूल मर्ज प्रक्रिया से प्रभावित होंगे। जिले में कई ऐसे स्कूल भी प्रभावित हो रहे हैं, जहां स्टूडेट्स की संख्या 15 के करीब है। आदेश जारी होने के बाद तत्काल प्रभावी किया गया है, जिसका विरोध किया जाने लगा है। दीगर जिलों की अपेक्षा बेमेतरा जिले में गुपचुप तरीके से अपनाई जा रही प्रकिया से जनप्रतिनिधियों में असंतोष का माहौल है।
बताना होगा कि लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक सचिव व सदस्य सचिव द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रदेश के युक्तियुक्तस्कूलों की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ विकासखंड के 360 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। सभी स्कूलों को एक ही परिसर में मर्ज करने का दावा विभाग द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जिले में कई ऐसे स्कूलों को इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है, जिसकी दर्ज संख्या कम है। इस स्थिति में कुछ स्कूल बंद हो सकते हैं।
विभाग की गुपचुप कार्यप्रणाली से असंतोष
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जनहित की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही से कई जनप्रतिनिधियों को जानकारी तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे असंतोष की स्थिति है।
डीईओ कार्यालय का आदेश भी चर्चा में
27 मई को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया एक और आदेश चर्चा में आ गया है। आदेश के अनुसार सहायक शिक्षक एलबी से प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर काउंसलिंग के माध्सम से पदस्थापना करने व वर्तमान में युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम सें 28 मई से 5 जून तक पदस्थापना की जानी है, जिसे देखते हुए सभी प्राचार्य, प्रधानपाठक, व्याख्याता, शिक्षक हायर सेकंडरी, हाईस्कूल, मिडिल व प्राथमिक स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि इस अवधि में अनिवार्य रूप से अपने-अपने मुख्यालय में रहें। बताया गया कि आदेश की प्रति आधे से अधिक शिक्षकों के पास 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई है। आनन-फानन में आदेश जारी किए जाने से संशय की स्थिति बनी है।
सैकड़ों की संख्या में राजधानी पहुंचे शिक्षक
प्रदेश में 10 हजार से अधिक स्कूल युक्तियुक्तकरण से प्रभावित होने और कई तरह की अनियियतता पूर्ण कार्यवाही को लेकर संयुक्त तौर पर शिक्षकों के द्वारा तैयार किए गए संगठन के समर्थन में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने रायपुर पहुंचकर शिक्षक सांझा मंच की अगुवाई में दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण को बंद करने के लिए प्रदर्शन किया।