बेमेतरा

युवती पर हंसिए से हमला कर युवक ने भी खाया जहर
28-May-2025 4:04 PM
युवती पर हंसिए से हमला कर युवक ने भी खाया जहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 28 मई। नवागढ़ थाना क्षेत्र में मेहमान बनकर आए युवक ने युवती पर हंसिए से प्राणघातक हमला किया। हमला करने के बाद युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। घायल युवती को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया।  हमला करने वाले युवक विश्वराज जांगड़े ग्राम धोबनी कला के खिलाफ धारा, 331 (6), 109 (1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। युवक द्वारा हमला करने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस हाथडाडु में मेहमान बनकर आए युवक ने सुबह युवती पर घर में रखे हंसिए से सिर, गला व विभिन्न हिस्से पर वार कर दिया, जिससे लहूलुहान हालत में नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में युवती को भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर किया गया।  हमला करने के बाद युवक ने जहर खा लिया, जिसका भी उपचार किया जा रहा है। 

 

थाना प्रभारी अलील चंद ने बताया कि हमला करने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

 पुलिस द्वारा विवेचना प्रांरभ कर दी गई है।


अन्य पोस्ट