बेमेतरा

भाजपा नेता योगेश तिवारी के जन्मदिन पर रक्तदान समेत कई कार्यक्रम, बधाई देने तांता
28-May-2025 3:48 PM
भाजपा नेता योगेश तिवारी के जन्मदिन पर रक्तदान समेत कई कार्यक्रम, बधाई देने तांता

 उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक दीपेश साहू ने भी दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 मई। भाजपा किसान नेता एवं सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी के जन्मदिवस पर बेमेतरा में समाजसेवा और संस्कारों से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दिन को केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और मानवता के भाव से प्रेरित करते हुए रक्तदान, फल वितरण एवं हवन-पूजन जैसी गतिविधियों से जोड़ा गया।

भाजपा नेता योगेश तिवारी को जन्मदिवस की बधाई देने के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। उन्हें उपमुख्यमंत्री अरूण साव तथा बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू समेत कई पूर्व विधायक ने भी बधाई दी।

 

स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की दी शुभकामना

 बेमेतरा रेस्ट हाउस में हुए मुख्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित होकर योगेश तिवारी को जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, प्रहलाद रजक, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी होरीलाल सिन्हा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समर्थकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया

अपने जन्मदिवस पर समर्थकों से मिले अदभुत प्रेम में भाजपा नेता योगेश तिवारी अभिभूत नजर आए। समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मेरा जन्मदिवस तभी सार्थक है जब मैं समाज, विशेषकर ज़रूरतमंदों के काम आ सकूं। रक्तदान हो, मरीजों की सेवा हो या देव पूजन ये सब हमारे सनातन संस्कारों और भाजपा की सेवा भावना से जुड़े हुए हैं। यह परंपरा मैं हर वर्ष निभाता रहूंगा।

स्वेच्छा से रक्तदान करने के बाद मरीजों को बांटे फल

मंगलवार को जन्मदिवस की शुरुआत बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर के आयोजन से किया गया। इस आयोजन में काफी संया में स्थानीय युवाओं एवं समर्थकों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान देने का कार्य किया। रक्तदान के पश्चात मरीजों को फल वितरित किए गए। इस आयोजन में पीयूष शर्मा, अखिलेश साहू, मनोज पटेल, गोवर्धन साहू, विजेंद्र पाण्डेय, राजा यादव, शिवम दीवान, कोमल देवांगन, मासूम पाण्डेय, ह्यूमेंद्र ध्रुवे सरपंच बूढ़ेरा, भूपेंद्र साहू उपसरपंच, लेखूराम वर्मा, भुनेश्वर साहू, शुभम सोनी, वासुदेव साहू, विनय पटेल, वेदांत सोनी, सिद्धांत तिवारी, वासु साहू, किशुन वर्मा, रमेश वर्मा, गोकुल पार्कर सरपंच कोदवा, अमन शर्मा, सत्यम शर्मा, गौरव यदु, मृत्युंजय दुबे, तीरथ वर्मा, प्रमोद कुमार साहू, गेंद सिंह साहू, उत्सव सलूजा, निखिल जैन सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के बाद में बेरला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। अस्पताल में सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को फल बांटा गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में बेरला स्थित पवित्र करोकन्या मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगेश तिवारी ने देश, प्रदेश, संगठन व समाज की सुख-समृद्धि के लिए आहुतियां अर्पित कीं।

 


अन्य पोस्ट