बेमेतरा

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई - एसएसपी
28-May-2025 3:38 PM
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों  पर करें सख्त कार्रवाई - एसएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस कार्यालय बेमेतरा में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में एसएसपी साहू ने सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। एसएसपी ने सडक़ दुर्घटनाओं की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए करते हुए कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं और रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने सडक़ सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता अभियान, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई, ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार के लिए विशेष अभियान, खराब ट्रैफिक सिग्नल व लाइटों की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार, जिले में सडक़ सुरक्षा की प्रभावी निगरानी के लिए कार्य योजना का निर्माण पर जोर दिया और कहा कि हाईवे पेट्रोलिंग को बेमेतरा-सिमगा एवं बेमेतरा-ओडिया तक बढ़ाया जाएगा।एसएसपी साहू ने वाहन चालकों से कहा कि कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, नाबालिको को वाहन न सौंपें एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें।

एएसपी ज्योति सिंह ने भी नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें ताकि सडक़ें सुरक्षित बन सकें और दुर्घटनाएं कम हों। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, प्रधान आरक्षक खोमलाल साहू, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट