बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 मई। बेरला के ग्राम पंचायत सोढ में आयोजित तहसील स्तरीय झेरिया यादव समाज सम्मेलन में पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
झेरिया यादव समाज के तहसील स्तरीय सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में बोलते हुए श्री छाबड़ा ने कहा कि झेरिया यादव समाज का देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है अपने मेहनत और सूझबूझ के दम पर झेरिया यादव समाज ने सभी समाजों को हमेशा सहयोग प्रदान किया है उन्होंने झेरिया यादव समाज के रीति रिवाज तथा गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला एवं समाज द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों का भी उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री छाबड़ा ने झेरिया यादव समाज से अपील की समाज में शिक्षा की जागृति अधिक से अधिक फैलाई जाए साथ ही साथ जिस प्रकार युवाओं को समाज मौका देता है वैसे ही मौका बेटियों को भी उपलब्ध कराया जाए जिससे समाज हित में बेटियां भी बढ़-चढक़र अपना योगदान दे सके। पूर्व विधायक ने कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर समाज के लोगों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया इस दौरान झरिया यादव समाज के अध्यक्ष गणेश गौ सेवक लच्छी राम यादव जनपद पंचायत बेरला के सभापति मरियम बी नवाज मुंशी खान मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा सहित यादव समाज के जनप्रतिनिधि गण तथा समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।