बेमेतरा

पुलिस को चकमा दे फरार आरोपी गिरफ्तार
26-May-2025 4:23 PM
पुलिस को चकमा दे फरार आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा, 26 मई। बेमेतरा जिले के थाना खम्हरिया क्षेत्र के एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

जानकारी हो कि थान खम्हरिया थाना में दर्ज एक प्रकरण पर गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र यादव ग्राम देवरी बीते दिनों देर रात पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। फरार होने के बाद आरोपी के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। वहीं पुलिस द्वारा फरार आरोपों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी और जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को आरोपी की पतासाजी एवं गिरतारी के लिए निर्देशित किया गया था।

 

इसी क्रम में नवागढ़ एवं चंदनू पुलिस टीम ने क्षेत्र में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने निवास ग्राम देवरी आया हुआ है।

सूचना मिलते ही नवागढ़ एवं चंदनू पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से पकड़ कर गिरफ़्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी की गिरफ्तारी में लगातार प्रयासों के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर, एसएसपी रामकृष्ण साहू ने आरोपी की सूचना देने वाले को 5,000 की नगद इनाम राशि देने की घोषणा की थी। फरार आरोपी को गिऱतार करने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पांच हजार रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट