बेमेतरा

सुबह-शाम तेज बारिश
26-May-2025 4:13 PM
सुबह-शाम तेज बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 26 मई। रविवार को प्री मानसून का असर देखा गया। सुबह जहां तेज बारिश हुई। वहीं दोपहर में हल्की धूप रही फिर शाम होते ही तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का आंकलन इस बार सटीक साबित होते दिखाई दे रहा है। रविवार को जिले के अधिकांश हिस्से में बारिश हुई है। नौतपा के पहले दिन बारिश होने से हालांकि लोगों ने राहत महसूस की है। वहीं जानकार इस बार मानसून को लेकर कई तरह के अटकले लगा रहे हैं। फसल के लिए खेत तैयार करने वाले किसानों के लिए बारिश अच्छा माना जा रहा है। जानकार किरण वर्मा ने बताया कि बारिश होने की वजह से खेत की मिट्टी गीली हुई है। वह भुरभुरी हुई है जिससे खेत जुताई में लाभ होगा। वह मिट्टी पलटने में सहुलियत होगी।


अन्य पोस्ट