बेमेतरा

घर में आकर मांगी शराब, नहीं देने पर कर दी हत्या
26-May-2025 4:04 PM
घर में आकर मांगी शराब, नहीं देने पर कर दी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 मई। ग्राम तेंदुवा में घर आने के बाद घर से भगाना आरोपी सुनील वर्मा को इतना बुरा लगा कि घर से भगाने वाले मनोज वर्मा के सगे भाई देवराज वर्मा की मौका देखकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सुनील वर्मा को उसके ससुराल ग्राम कामता में घूमते हुए पकड़ा। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद उसे न्यायलय में पेश किया गया।

पुलिस के अनुसार ग्राम तेंदुवा निवासी मनोज वर्मा ने रविवार को सुबह संबलपुर चौकी पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया कि 24-25 मई की मध्य उसके भाई देवराज वर्मा की हत्या गांव के ही सुनील वर्मा ने कर दी।

 

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 24 मई को आरोपी सुनील वर्मा पहले उसके घर आया था। सुनील ने उससे शराब मांगी थी, जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपी को अपने घर से भगा दिया था। घर से भगाने के दौरान आरोपी ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौज की थी, जिसे समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया था। इस बीच देवराज भी आरोपी पर नाराज हुआ था। विवाद के बाद लौटकर जाने वाला आरोपी बदला लेने के लिए मौके की तलाश कर रहा था कि रात में देवराज अपने एक घर से दूसरे घर जा रहा था कि आरोपी ने मौका देखकर देवराज पर सुनियोजित हमला कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद वह फरार हो गया।

 प्रार्थी के प्रकरण दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी सुनील वर्मा उर्फ लल्लू वर्मा की तलाश कर उससे पूछताछ की, जिसमें सुनील ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने मोटरसाइकिल की टूटी हुई किक व पैरदान से देवराज वर्मा के सिर, चेहरे व शरीर पर वार कर उसकी हत्या की, जिसके बाद वो अपने ससुराल कामता चला गया था। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की किक, पैरदान व अन्य साक्ष्य बरामद कर जब्त किए गए।

कार्रवाई करने के बाद आरोपी सुनील वर्मा उर्फ लल्लू वर्मा  निवासी तेंदुवा, थाना नवागढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

ससुराल में घूमते पकड़ाया आरोपी

पुलिस ने वारदात को लेकर खुलासा किया है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके सेे दूर ग्राम कामता चला गया। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश करते-करते उसके ससुराल पहुंची, जहां आरोपी पकड़ा गया।

एक हत्याकांड जिस पर पुलिस घेरे में

नवागढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग की हत्या करने के बाद 17 फरवरी के बाद से फरार आरोपी सोहन राजपूत ग्राम सोनपुरी निवासी को पुलिस वारदात के 90 दिन बीत जाने के बाद पकड नहीं पाई है। पुलिस ने आरोपी की सटीक जानकारी बताने वाले को 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

10 दिन के भीतर हत्या की तीसरी वारदात

देवकर चौकी क्षेत्र के ग्राम डेहरी में 15 मई को आशीष बंजारे व उसकी पत्नी सुखवंतीन बाई के बीच हुए खुनी संघर्ष में आशीष की मौत हो गई। वहीं सुखवंतीन बाई ने उपचार के दौरान कुछ दिन बाद दम तोड़ दिया। साजा थाना में प्रकरण दर्ज है।

परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पथरी कला में 16 मई की सुबह आरोपी यशवंत वर्मा ने अपनी नवविवाहिता पत्नी नंदनी वर्मा की हत्या अपने कमरे में करने के कुछ समय बाद गांव से दूर खेत में जाकर फांसी लगा ली थी।

नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुवा में 24-25 मई की रात कुछ समय पहले हुए विवाद के बाद आरोपी युवक सुनील वर्मा ने अपने गांव के अन्य युवक देवराज के गले व चेहरे पर लोहे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के आरोपी सुनील वर्मा को गांव से दूर कामता में गिरतार किया गया।


अन्य पोस्ट