बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 मई। जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड के मोबाइल दुकान में बीती रात अज्ञात चोर ने दुकान का ताला तोडक़र 8 लाख की कीमत का मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दिया है।
बताना होगा कि नया बस स्टैंड में संचालित वासुदेव मोबाईल में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोर ने दुकान का का ताला तोडक़र अंदर रखे नगद रकम, उपकरण व 40 मोबाइल की चोरी की है। दुकान संचालक संजू साहू ने बताया कि उसे सुबह लोगों से सूचना मिली की दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। वहीं आसपास ताला पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद जब दुकान आकर देखा तो दुकान के डिसप्ले में रखे करीब 40 मोबाईल को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। साथ ही अन्य सामान भी चोरी हुआ है। पुलिस को दुकान संचालक ने सूचना दी। आमतौर बस स्टैन्ड में देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। वहीं वाहन के खडे ़होने की वजह से तालुकेदार भी बस में रहते हैं। इन सबके बाद भी चोरों ने चोरी कर अपना हौसला दिखाया है। दूसरी तरफ शहर के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र होने के बाद भी चोरी होने पर पुलिस गश्त पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।
नगद व जेवर किए पार
देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम दहीमही में 18 से 19 मई के मध्य रात्रि अनिल कुमार ठाकुर के घर से अज्ञात चोर ने 60 हजार की कीमत का सोना-चांदी का चोरी कर ली है। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 331 चार 305 ए के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है।
स्कूल से कप्यूटर और टीवी की चोरी
बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम टकसीवा में संचालित हायर सेकेन्डरी स्कूल से हजारों कीमत का सीसी टीवी कैमरा सेट, पुराना टीवी उपयोग किया हुआ को बिते 19 से 21 मई के मध्य चोरी कर ली है। स्कूल खुलने पर चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद संस्था प्रमुख तारामति साहू ने थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331 चार एवं 305 ए के तहत प्रकरण दर्ज कराया है।