बेमेतरा

एनकॉर्ड समिति की बैठक में समन्वित कार्रवाई पर ज़ोर
24-May-2025 4:43 PM
 एनकॉर्ड समिति की बैठक में समन्वित कार्रवाई पर ज़ोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 मई। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट स्थित दिशा सभागार में एनकॉर्ड जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम, इससे जुड़े अपराधों पर कठोर कार्रवाई और संबंधित विभागों के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करना रहा।

 

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में ठोस कार्रवाई करें। पुलिस, खुफिया इकाइयों और स्थानीय प्रशासन को आपसी तालमेल से संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी, नियमित जांच और आवश्यकतानुसार छापेमारी के लिए तत्पर रहने को कहा गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं की तस्करी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, तलाशी और सतर्कता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई कर तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए।

बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए नशा मुक्ति और अपराध नियंत्रण दोनों में जन सहयोग लिया जाएगा, जिससे एक नशा-मुक्त और सुरक्षित समाज की स्थापना की जा सके।-बैठक में एडीएम डॉ. अनिल वाजपेयी, डीएसपी राजेश झा, समाज कल्याण अधिकारी बरखा कासू, एनकॉर्ड टीम के सदस्य, तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट