बेमेतरा

नाबालिग से रेप का आरोपी थाने से फरार
24-May-2025 3:26 PM
नाबालिग से रेप का आरोपी थाने से फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 मई। नाबालिग से रेप का आरोपी थानम्हरिया पुलिस थाना से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।

बताया गया कि फरार आरोपी देवेंद्र यादव, नवागढ़ थाना अंतर्गत देवरी गांव का निवासी है। बाल बच्चे वाला है जिस पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ रेप करने का गंभीर आरोप लगे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को थानखम्हरिया थाना लाया गया था, जहां से वह गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में ही फरार हो गया।

 थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व से एक मामला दर्ज है। वहीं पुलिस अभिरक्षा से भगाने के मामले पर एक और प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।  फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट