बेमेतरा
हत्या के फरार आरोपी पर 30 हजार का ईनाम
24-May-2025 3:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 24 मई। चौकी संबलपुर में विगत 17 फरवरी को हुई हत्या के फरार आरोपी की सटीक जानकारी देने वाले शख्स को तीस हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी और पुत्री के साथ खेत से राहर लेकर लौट रहा था। कुछ समय बाद उसकी पुत्री लापता हो गई, जिसे खोजबीन के बाद धान के खेत में मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। मामले का आरोपी सोहन राजपूत ग्राम सोनपुरी फरार है। लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आईजी दुर्ग रेंज ने इनाम राशि बढ़ाकर 30 हजार घोषित की गई है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे