बेमेतरा

पूर्व पीएम राजीव गांधी पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे - आशीष छाबड़ा
22-May-2025 4:30 PM
पूर्व पीएम राजीव गांधी पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे - आशीष छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 22 मई। जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई। जिले भर से आए हुए कांग्रेसियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेते हुए राजीव गांधी को याद किया।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि राजीव गांधी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया। वे पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे। वह पंचायती राज के माध्यम से भारत वर्ष में प्रजातंत्र की नींव को मजबूत करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की सोच थी कि व्यक्ति को अपने भौतिक अधिकार तथा भौतिक कर्तव्य का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। वह उसका ईमानदारी से पालन करे। गांव की पंचायत अपने ग्राम के संबंध में खुद निर्णय ले।

 

ग्राम में भारत के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री गांधी ने कहा था राष्ट्रवाद धर्मनिरपेक्षता और समाजवादी विचारधारा ही हमारे इस महान देश की अकेली प्रासंगिक विचारधारा है, जिसे हम सभी को जीवित रखना है। देश में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बना रहना चाहिए। देश की अक्षुणता पर आंच नहीं आनी चाहिए।पड़ोसी देश आतंकवादी भेजकर नफरत फैला रही  आज जिस तरीके से पड़ोसी देश हमारे देश को अपनी आंखें दिखा रहा है। अपने पाले हुए आतंकवादियों को हमारे देश में भेज कर नफरत की आग लग रहा है। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की यह बातें और भी प्रासंगिक हो जाती हैं। कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत में निर्वाचित जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों का समान भी किया गया। इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, लोकेश वर्मा , संतोष वर्म, राम बिहारी राजपूत , जितेंद्र, सुरेंद्र तिवारी, टीआर जनार्दन, दिनेश पटेल, शत्रुघ्न साहू, हरीश पंचराम साहू, शशिप्रभा गायकवाड , बाल कुमारी ध्रुव, माधुरी रवि परगनिहा, शुभम वर्मा  व मिथलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट