बेमेतरा

गौ-सेवकों से गौ-वंश तस्करी की रोकथाम पर चर्चा एसपी ने गौसेवकों से की बात
19-May-2025 4:44 PM
गौ-सेवकों से गौ-वंश तस्करी की रोकथाम पर चर्चा  एसपी ने गौसेवकों से की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने गत दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान अचानक पुलिस चौकी देवरबीजा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने चौकी में उपस्थित गौ-सेवकों से संवाद स्थापित करते हुए गौ-वंश तस्करी की रोकथाम को लेकर गहन चर्चा की।

एसएसपी साहू ने गौ-तस्करी के मामलों में सत कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों से गहन पूछताछ कर संपूर्ण नेटवर्क (लिंक-टु-लिंक) की पहचान की जाए तथा मुख्य सरगना का पता लगाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब गौ-तस्कर बक्शे नहीं जाएंगे।

उन्होंने गौ-सेवकों से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार की गौ-वंश तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। साथ ही, कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की हिंसा या दुर्घटना से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने चौकी प्रभारी एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि लंबित अपराध, मर्ग, गुमशुदगी और शिकायतों का शीघ्र निपटारा किया जाए। जवानों को ड्यूटी सर्टिफिकेट के साथ भेजा जाए एवं साप्ताहिक डायरी समय पर भेजना सुनिश्चित किया जाए। अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नशीले पदार्थों एवं अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। रात्रि गश्त, विजिबल पुलिसिंग और यातायात नियमों को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाई जाए।

 

उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल साक्ष्य की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी वर्तमान समय में आवश्यक है, विशेषकर साइबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में। एसएसपी ने नवीन आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए कहा कि इससे न्याय प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अभियोग पत्र 60 से 90 दिनों के भीतर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं। तलाशी एवं जब्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाए, जिससे मामलों की निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर पुलिस चौकी देवरबीजा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, चौकी स्टाफ एवं गौ-सेवकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट