बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। गुरुवार को पीएमश्री स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला उघरा संकुल बैजलपुर में समर कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। बच्चों ने चार्ट पेपर पर एवं विभिन्न प्रकार के पेड़ के पत्तियों से विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर प्रदर्शन किया एवं गीत कविताएं भी प्रस्तुत की। जिसका आकस्मिक निरीक्षण संकुल प्राचार्य संजय शर्मा एवं संकुल समन्वयक चेतराम सेन ने किया।
बच्चों ने बाल गीत और तुरंत सुआ गीत बनाकर भी बच्चों को सुआ नृत्य कराया गया, जो अत्यंत सराहनीय रहा। तृतीय दिवस समर कैंप समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान पाठिका धनेश्वरी करभाल, शिक्षक महेश कुमार वर्मा, लोमश कुमार पटेल, पीएमश्री स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के पूर्व शिक्षक एवं शासकीय प्राथमिक शाला बैजी प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे उपस्थित थे।


