बेमेतरा
रजिस्ट्री की नई क्रांतियों पर एक दिनी कार्यशाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गई रजिस्ट्री की 10 नई क्रांतियां विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुय अतिथि खाद्य मंत्री दयालदास बघेल थे। कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि मुयमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्री की 10 क्रांतियांऽ लागू की हैं।
उन्होंने कहा कि इससे आमजन, विशेषकर किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। अब रजिस्ट्री और नामांतरण की प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम होगी। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण अंचलों में जमीन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव हो सकेगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे इन नई प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करें और अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
इस अवसर पर साजा विधायक ईश्वर साहू, छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जनपद अध्यक्ष हेमा दिवाकर सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिवक्ता, राजेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


