बेमेतरा

डॉक्टर ने कहा- महिला बयान देने में असमर्थ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। ग्राम डेहरी में घर के अंदर खून से लथपथ दंपति के मिलने की सूचना पर देवकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि घर की एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में है तो वहीं पुरुष मृत अवस्था में मिला। पुलिस के अनुसार मामले की फॉरेंसिक जांच कराई जा सकती है। आखिर घटनाक्रम कैसे हुआ। इसकी जानकारी महिला की गवाही से मिल सकती है।
ग्रामीणों के अनुसार घर के अंदर से रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी की मदद से परिजनों की मौजूदगी में सामने एवं पीछे के दरवाजे को उखाड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए। वहां पति एवं पत्नी खून से लथपथ अवस्था में मिले। इसकी सूचना तत्काल परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देवकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी बेरला विनय कुमार सहित टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घायल पत्नी को उपचार के लिए धमधा सामुदायिक अस्पताल भेजा गया, वहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए शासकीय अस्पताल दुर्ग भेजा, जहां उसका उपचार जारी है। मृतक आशीष बंजारे पिता इंद्र कुमार बंजारे उम्र लगभग 23 वर्ष है। परिजनों व ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की दिमागी हालत तीन-चार माह से ठीक नहीं थी, जिससे इस घटना को जोडक़र देखा जा रहा है।
अस्पताल पहुंची महिला की मां ने बताया दर्द
घटना की सूचना जब घायल महिला के परिजनों को मिली तो उसकी मां और भाई परिवार सहित जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मां सोहागा भारती और भाई अजय कुमार भारती ने बताया कि उनकी बेटी व बहन से विगत कुछ सप्ताह भर पहले बात हुई थी, जिसमें घायल महिला ने बताया था कि उनके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसे लेकर उसने चिंता जाहिर की थी।
मृतक का दुधमुंहा बच्चा
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का 11 माह का एक दुधमुंहा बच्चा भी है। मृतक पत्नी और बच्चे सहित पांच सदस्यों के साथ घर में रहता था। घटना के समय घर में पति और पत्नी दोनों मौजूद थे। मृतक पास के ही बचेड़ी गांव में र्इंट भ_े में काम करता था, लेकिन वह तीन-चार माह से काम में नहीं जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक परिवार सीधा-साधा व किसी से उनका झगड़ा झंझट नहीं था।
एसडीओपी बेरला विनय कुमार ने कहा कि पत्नी का बयान लिया जाएगा। आगे इस मामले की फॉरेंसिक जांच भी होगी। तभी मामले की तह तक पहुंचा जा सकता है।
मृतक की मानसिक हालत सही नहीं थी
बेरला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि मृतक आशीष बंजारे की मानसिक हालत सही नहीं थी। घटना की जांच फॉरेंसिक टीम को बुलाकर कराई जा रही है। अभी जांच जारी है।
महिला के सिर पर गंभीर चोट
सर्जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा रचना अग्रवाल ने बताया कि गंभीर अवस्था में पहुंची घायल महिला सुखवंती बंजारे का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था को देखते हुए दुर्ग रेफर किया गया।
महिला के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं।