बेमेतरा

शतरंज बौद्धिक, मानसिक एकाग्रता व धैर्य का खेल-रणवीर शर्मा
16-May-2025 3:21 PM
शतरंज बौद्धिक, मानसिक एकाग्रता व धैर्य का खेल-रणवीर शर्मा

छत्तीसगढ़ के 150 से अधिक खिलाडिय़ों के बीच शह और मात का खेल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से 15 से 19 मई तक बेमेतरा के एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सीईओ विनीत राजोरिया ने की। विशेष अतिथि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी थे।

मुख्य अतिथि कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शतरंज की चाल चलकर राज्य मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। आयोजन के लिए प्रदेश शतरंज संघ एवं एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा की सराहना की। कलेक्टर ने नन्हे प्रतिभागी के साथ मैच खेलकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। विनीत राजोरिया ने भी भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। विशेष अतिथि विनोद राठी ने आयोजन संबंधी जानकारी दी।

उक्त चैंपियनशिप में अंडर 7, 9 एवं अंडर 11 के दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा । यह सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडिय़ों के बीच अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार स्विस लीग पद्धति से सात चक्रों में मैच खेला जाएगा। स्पर्धा के मुय निर्णायक फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन है। संचालन आयोजन समिति के सदस्य तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।

 

17 से 19 मई तक फीडे अंडर 13 का भी आयोजन एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा प्रांगण में ही किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय संचालिका व छत्तीसगढ़ शतरंज संघ की उपाध्यक्ष भावना बोहरा ने कहा -शतरंज केवल एक खेल नहीं, अपितु यह विद्यार्थियों में अनुशासन, धैर्य, रणनीतिक सोच एवं मानसिक विकास का साधन है। हम एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। मुझे गर्व है कि हमारे विद्यालय को इस स्टेट मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप आयोजन की मेज़बानी करने का अवसर मिला है। मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देती हूँ और आशा करती हूँ कि वे खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

 कार्यक्रम में प्रदेश शतरंज संघ एवं आयोजन समिति के शेख लतीफ, सुबोध कुमार सिंह, अनिल शर्मा, चित्रांश अग्रवाल, हर्ष शर्मा, शुभम बसोने, आकांक्षा जैन, इम्तियाज मेमन, विक्रम सिंह, चंदन विश्वकर्मा मौजूद थे।


अन्य पोस्ट