बेमेतरा

सीबीएसई 10वीं में रितिका को 91 फीसदी अंक
15-May-2025 11:59 PM
सीबीएसई 10वीं में रितिका को 91 फीसदी अंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में बेमेतरा नगर की बेटी रितिका साहू ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है।

रितिका एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा की छात्रा हैं और उन्होंने यह उपलब्धि पूरी तरह स्वयं के मेहनत के बलबूते हासिल की है। रितिका की यह सफलता इस मायने में भी खास है क्योंकि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, ट्यूशन के, स्वयं के प्रयासों से यह मुकाम हासिल किया। कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास की मिसाल पेश की है। कु रितिका के पिता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी मम्मी गोपेश्वरी साहू प्राथमिक शाला समेसर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

माता-पिता की शिक्षा और मार्गदर्शन ने कु रितिका को एक बेहतर दिशा दी। उन्होंने इस मिथक को भी दूर कर दिया कि छात्र छात्राएं सिर्फ कोचिंग या ट्यूशन से ही अच्छे नंबर ला सकते है। वे गणित विषय लेकर पढ़ाई करना चाहती है। कु रितिका ने अपने मेहनत और अपने स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन और समर्पण से इस सफलता को अर्जित किया।

 रितिका कहती हैं, मेरे माता-पिता ने हमेशा पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहित किया। मैंने अपनी पढ़ाई का टाइमटेबल खुद तैयार किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी की।

 रितिका की इस शानदार सफलता पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों उनके बड़े पापा, महेंद्र साहू, बड़ी मम्मी योगेश्वरी साहू, बड़े पापा नरेंद्र साहू, बड़ी मम्मी साधना साहू, दादा प्रताप साहू दादी जानकुवार साहू, उनके नाना-नानी, मामा-मामी, प्रधान पाठक रामकुमार साहू, प्रधान पाठिका साधना साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।


अन्य पोस्ट