बेमेतरा

पीएम आवास : बेमेतरा में 2514 लाभार्थियों ने किया गृह प्रवेश
14-May-2025 4:40 PM
पीएम आवास : बेमेतरा में 2514 लाभार्थियों ने किया गृह प्रवेश

 बेमेतरा, 14 मई। सरगुजा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मार्च से अब तक छत्तीसगढ़ के लगभग 51 हजार लाभार्थियों को पूर्ण आवासों में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया।

बेमेतरा जिले में भी 2514 घरों में विधिवत प्रवेश किया। जनपद पंचायत बेमेतरा में 496, बेरला में 540, नवागढ़ में 650 और साजा में 828 हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। इस दौरान प्रत्येक ग्राम में दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली सज्जा, स्वागत तोरण, हवन-पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

नए आवास में प्रवेश करने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे। पीएम आवास पाने के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।


अन्य पोस्ट