बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 मई। बाइक, मोबाइल व नगदी लूट के प्रकरण में पुलिस ने फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रार्थी दुर्गेश पाटिल को आरोपियों ने रोक कर मोटरसाइकिल व नकद लूट लिए थे, जिस पर कंडक्टर चौकी में प्रकरण दर्ज किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश पाटिल ग्राम तेलगा निवासी ने 27 मार्च को प्रकरण
दर्ज कराया कि 26 मार्च को अपने दोस्त हेमंत निषाद के मोटर साइकिल से उसके साथ हार्वेस्टर बनाने महादेव पटेल के घर ग्राम मुड़पारकला जा रहा था कि ग्राम तेलगा नाउ पिपर बांधा के पास हेमंत निषाद लघुशंका करने बांधा की ओर चला गया।
उसी समय बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल में अज्ञात तीन लोग स्कार्फ बांधकर आए और मोटरसाइकिल में कैसे बैठे हो, बोलकर चाकू दिखाकर जबरदस्ती मारपीट की और डरा धमकाकर एक पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल सीजी 25 एन 1719 कीमती 30 हजार रुपए, 1,600 रुपए नकद, एक नग मोबाइल कीमती 7 हजार रुपए सहित कुल 38,600 रुपए की लूट कर ली। रिपोर्ट पर धारा 309 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।