बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने 11 मई को अचानक आधीरात थाना चंदनू एवं पुलिस चौकी मारो पहुंचे। जहां उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों को रात में पेट्रोलिंगगस्त करने, रात्रि में किसी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल रिस्पांस देने, चोरी जैसी कोई घटना न हो इसलिए सर्तकता से सचेत होकर गश्त करने, किसी भी ढाबा, होटलो में अवैध शराब की बिक्री एवं पिलाने की सुविधा नहीं होनी चाहिए एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ सत कार्यवाही के दिए निर्देश। शाम को चौक-चौराहों में विजिबल पुलिसिंग करने और रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कार्यवाही करने व मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।
उन्होंने सुशासन तिहार को लेकर उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता से सीधा संवाद करें तथा स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेकर उनका त्वरित निराकरण करें।
एसएसपी ने लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, तथा विवेचना में शीघ्रता लाने, समयबद्ध अभियोग पत्र प्रस्तुत करने तथा फरार आरोपियों की शीघ्र गिरतारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। गणना में उपस्थित वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों को पढक़र सुनाने, ड्यूटी सर्टिफिकेट के साथ ही जवानों को ड्युटी पर भेजने, साप्ताहिक डायरी समय पर भेजने एवं सीसीटीएनएस डाटा एंट्री समय पर कराने एवं पीकप,मालवाहक वाहन मालिकों की बैठक लेकर यातायात नियमों की जानकारी देकर, यातायात नियमों की उलंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।
त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिले के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस है जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण के लिए रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाया गया है उसमें अधिक से अधिक लोगों को जोडक़र जन जागरूकता अभियान चलाया जाने निर्देशित किया गया।
घुमंतु, डेरा लगाकर रहने, मकान किराये पर रहने एवं अन्य मुसाफिर लोगों की आधार कार्ड चेकिंग करने और समाधान ऐप में किराए दार का मकान मालिक के माध्यम से और हाटॅल,लाज संचालक के द्वारा हाटॅल ,लाज में रूकने वालो का डाटा अपलोड कराने और विशेष अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, विजिबल पुलिसिंग, नाइट पेट्रोलिंग, और गौ-वंश तस्करी पर सती से कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए।