बेमेतरा

दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसिकल वितरित
13-May-2025 3:33 PM
दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसिकल वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 13 मई।  जिले के बेरला विकासखंड के समाधान शिविर में दो दिव्यांग हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ट्राय सायकल और बैटरी चलित ट्राय सायकल वितरित की गई।

इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटासोरही निवासी रामायण साहू जो 45 प्रतिशत दिव्यांगता से ग्रसित हैं, को शिविर में साधारण ट्राय सायकल प्रदान की गई, जिससे वे अब स्वाभिमान के साथ अपने दैनिक कार्यों को संपादित कर सकेंगे। इसी तरह ग्राम पंचायत खुड़मुड़ा के 80 प्रतिशत दिव्यांगता से पीडि़त मनोज कुमार देवांगन को बैटरी चालित ट्राय सायकल प्रदान की गई, जो उनके जीवन में सुविधा, गतिशीलता और आत्मविश्वास का नया संचार करेगी। प्रदेश सरकार के इस सहयोग से अभिभूत दोनों हितग्राहियों और उनके परिजनों ने छत्तीसगढ़ शासन और ब जिला प्रशासन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। शिविर के दौरान अधिकारियों ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी दिव्यांग हितग्राहियों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट