बेमेतरा

दो मालवाहक ने बाइक चालकों को चपेट में लिया, 2 मौतें, एक जख्मी
13-May-2025 3:25 PM
दो मालवाहक ने बाइक चालकों को चपेट में लिया, 2 मौतें, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 13 मई। जिले में रविवार रात व सोमवार को हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय में सोमवार को कलेक्टोरेट से पहले मालवाहक की चपेट में आने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। वहीं रविवार की रात मालवाहक की ठोकर से बाइक चला रहे 37 साल के शख्स ने अपनी जान गवां दी। हादसे में एक को चोट पहुंची है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में हुई एक सडक़ दुर्घटना ने एक परिवार का चिराग छिन लिया। सिमगा की ओर से बेमेतरा की ओर रहे बाइक चला रहे डोमेश वर्मा पिता मोहन वर्मा को सिमगा की ओर से आ रहे मालवाहक ने पीछे से ठोकर मारते हुए चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चालक के सिर पर वाहन का पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक डोमेश वार्ड 12 सिधौरी का निवासी था, जो अपने घर वापस जा रहा था। हादसे के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रांरभ कर दी है।

 

अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, मौत

ढोलिया चंदनु मार्ग में पोल्टीफार्म के सामने रविवार की रात बाइक को चंदनु की ओर से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक जितेन्द्र नेताम पिता भवन नेताम ग्राम झालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठे साथी को मामूली चोट पहुंची है। ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रात में रखा गया था।


अन्य पोस्ट