बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मई। महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बहेरा एवं जेवरी में दो प्रस्तावित बाल विवाहों को सफलतापूर्वक रोक दिया। टीम ने दोनों परिवारों को समझाइश दी। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। परिजनों ने बालक-बालिका की निर्धारित वैधानिक आयु पूर्ण होने के बाद ही विवाह करने की सहमति दी और तत्काल विवाह स्थगित कर दिया।
बता दें कि प्राप्त सूचना के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीपी शर्मा के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम में परियोजना अधिकारी यमुनेश पांडेय, मनोरमा साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक स्मिता सिंह, कनकमणि पटेल सहित पुलिस कर्मी, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार उपस्थित रहे।