बेमेतरा

स्काउट गाइड के माध्यम से माह भर प्याऊ घर संचालित
12-May-2025 3:03 PM
स्काउट गाइड के माध्यम से माह भर प्याऊ घर संचालित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 मई। रेंजर के माध्यम से एक माह तक प्याऊ घर का संचालन किया गया। वसु़धैव कुटुम्बकम की भावना से सेवाधर्म पर सतत कार्यरत स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन सेवा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जिले के अलग अलग स्थल पर प्याऊ घर सेवा का संचालन नियमित रूप से करते रहे हैं, जहाँ भीषण गर्मी में प्यासे आमजन समुदाय तथा यात्रियों को शीतल जल के साथ मीठे शर्बत का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा, सेजेस कठिया, सेजेस बेरला, शासकीय हाईस्कूल लावातरा, हाई स्कूल खुड़मुड़ा, के स्काउट्स गाइड्स ने सक्रिय सहभागिता करते हुए जन सहयोग से सफलता पूर्वक प्याऊ घर का निरंतर संचालन किया। जिसका समापन बेमेतरा के बस स्टैंण्ड में किया गया। साथ ही लगातार सेवा कार्य कर रहे स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

 

समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय  के प्रतिनिधि सहायक जिला परियोजना अधिकारी एपीसी भूपेंद्र साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेश साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट फनेन्द्र कुमार लोधी, वरिष्ठ स्काउटर रेवा राम साहू, विकास खंड सचिव हिरऊ राम ध्रुव, उद्धव साहू, गाइडर पूनम सलूजा, पोखन साहू, लक्ष्मणि साहू, सेजेस कन्या बेमेतरा के गाइड्स, वीर नारायण सिँह ओपन क्रू के रोवर्स, शिव शक्ति ओपन रेंजर्स के रेंजर्स, माँ भद्र काली ओपन रेंजर्स के रेंजर्स ने कार्यक्रम मे बढ़ चढक़र अपनी सेवाएं दी।


अन्य पोस्ट