बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बेमेतरा में संस्थान के प्राचार्य जे के घृतलहरे के मुख्य आतिथ्य में डाइट में अध्ययनरत डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर गरिमामय ढंग से विदाई दी गई।
कार्यक्रम में डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए बहुत सुंदर गतिविधियों का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत क्विज, पहेली, सामान्य ज्ञान, रैंप वाकिंग, गीत, संगीत, समूह नृत्य, बैलून डांस, चिट उठाने जैसे विविध गतिविधियां शामिल रहे।
डाइट संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता, इतिहासकार और शिक्षाविद डॉ बसुबंधु दीवान ने कहा -शिक्षा के द्वारा ही हमारे संचय का विवेक जागृत होता हैै। शिक्षा ही हमें संपूर्ण मानव बनाती है साथ ही हमारे अंदर इंसानियत का भाव जागृत होता है। यह संस्थान श्रेष्ठ शिक्षक बनाने के साथ-साथ श्रेष्ठ मानवीय गुणों का भी निर्माण करती है। हम कहते हैं हमें डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है, पटवारी बनना है, ग्राम सहायक बनना है, कलेक्टर बनना है, तहसीलदार बनना है, लेकिन विडंबना है कि कोई यह नहीं कहता कि मुझे एक अच्छा इंसान भी बनना है। जब हम यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके बाहर जाते हैं तो समाज हमसे उच्च व्यवहार की अपेक्षा रखता है। ऐसे में हम श्रेष्ठ गुणों का, व्यवहार का अपने अंदर संचय करें। ज्ञान के अहंकार में हमें बहना नहीं है। जो अच्छी बातें हैं, समाज उपयोगी बातें हैं उसे ही हमें हृदय में धारण करना है और जीवन में उतारना है और जो गंदी बातें हैं, गलत बातें हैं उन्हें हमें तुरंत ही छोडऩा है। बच्चों में हमें सीखने की ललक पैदा करने की हर समय, हर सम्भव कोशिश करनी चाहिए। यही बच्चे आने वाले समय में आपसे सीखेंगे और आपसे प्रेरणा लेंगे। मुख्य अतिथि की आसंदी से बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढऩे और अपने मातापिता के सपनों को पूरा करने की शुभकामनाएं दी। यहां से जाने के बाद भी यह संस्कार, यह प्रेम, यह स्नेह यथावत बनी रहनी चाहिए। हमारी शुभकामनाएं हैं कि आप लोग अपने लक्ष्य को, अपने उच्चतम आदर्श को प्राप्त करें और मिलजुल कर रहने की प्रवृत्ति को अपने जीवन में कभी न भूले, यही हम सब की शुभकामनाएं है। यहाँ से जाने के बाद भी आप डाइट को याद रखते है तो यहीं हम सबकी उपलब्धि होगी। इसी कड़ी में प्राचार्य ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो विकासखण्ड साजा में कार्यरत नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन का भी उल्लेख किया, जिन्होंने इस वर्ष डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के टॉप आने वाले एक एक छात्राध्यापकों को 5001 रुपए की राशि देने की घोषणा की है। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य ने एक बहुत सुंदर साक्षरता गीत भी गया। जिसकी सभी छात्राध्यापकों सहित सभी स्टॉफ ने खूब प्रशंसा की। इस विदाई समारोह को व्याख्याता अनिल कुमार सोनी और उषा किरण पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। वरिष्ठ व्याख्याता और पीएसटीई प्रभारी अनिल कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 2 जून से और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 3 जून से प्रारम्भ हो रही है।
यह परीक्षा एक ही पाली में प्रात: 9 से 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। अत: आप सब अब तैयारी में जुट जाइये। आप सबके पास अब बिल्कुल भी समय नहीं है। अत: अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजना बनाकर कठिन परिश्रम कीजिए। हम सब की शुभकामनाएं आप लोगों के साथ है।
विदाई के इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता जी एल खुटियारे, डॉ बसुबंधु दीवान, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, अमिंदर भारती, नागेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा, सरस्वती साहू, पूनम पांडेय, रोहित सेन, चंद्रिका यादव, रामेश्वरी सेन सहित डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्राध्यापक उपस्थित थे।


