बेमेतरा

पूर्व विधायक छाबड़ा ने मेरिट में आने वाले छात्राओं को दी शुभकामनाएं
09-May-2025 4:59 PM
पूर्व विधायक छाबड़ा ने मेरिट में आने  वाले छात्राओं को दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 मई। पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी परीक्षाओं में बेमेतरा विधानसभा तथा बेमेतरा जिले का परचम फैलाने वाली बेटियों से मुलाकात कर उन्हें इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनका मुंह मीठा कराया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाली नगर पंचायत बेरला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा कुमारी वैशाली साहू पिता खेमराज साहू जिसने कॉमर्स संकाय में 97.20 प्रतिशत अंक लेकर राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निकट भविष्य में अपने उच्च अध्ययन में और अधिक प्रयास करें तथा और अधिक सफलता प्राप्त कर अपने परिवार तथा बेमेतरा का नाम रोशन करें इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रारंभ किए गए उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि इस स्कूल को खोलने का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रहा है जो एक ऐतिहासिक निर्णय था छोटी जगह में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलना जिससे गरीब घर के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा लेते हुए अपना नाम रोशन कर सके।

 

आज इस बात की गवाह है छात्रा कुमारी वैशाली साहू जिसने बेरला नगर पंचायत मे रहकर छत्तीसगढ़ राज्य में अपने शिक्षा का परचम फहराया है साथ ही साथ पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा नगर में रहने वाली वार्ड क्रमांक 10 की छात्रा कुमारी रितु साहू जो इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा के विज्ञान संकाय में हायर सेकेंडरी परीक्षा में 95.80त्न अंक अर्जित की है उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाला भविष्य आपका सुखद रहे तथा चिकित्सा क्षेत्र में आप अपने परिवार एवं बेमेतरा का नाम और रोशन करें साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन बच्चियों को उच्च अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग भी की है जिससे यह बच्चियों आगे राज्य का नाम रोशन कर सके तथा इन्हें शिक्षा में किसी प्रकार की कोई आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े इस दौरान बच्चियों के माता-पिता परिवार जन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट