बेमेतरा

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, खुद को मेहनत करनी पड़ती है- कलेक्टर
09-May-2025 4:42 PM
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, खुद को मेहनत करनी पड़ती है- कलेक्टर

बेमेतरा, 9 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम व टॉप टेन की सूची में स्थान पाकर जिले को गौरवान्वित करने वाले सभी 6 प्रतिभावान विद्यार्थियों का कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कार्यालय में समान किया। बारहवीं की मेरिट सूची में वैशाली साहू बेरला ने 97.20 अंक प्राप्त कर राज्य में तृतीय स्थान पाकर जिले को गौरवान्वित किया है। ऋतु साहू ने 95.80 अंक प्राप्त कर राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

 

दसवीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट में बेरला के छात्र अविनाश साहू ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में चौथा, सिया साहू  ने 98.57 अंक प्राप्त कर राज्य में सातवां, देवकर की छात्रा की भावना सोनकर ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में आठवां व झाल की छात्रा हीरामनी वर्मा ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है। सभी को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने कक्ष में आमंत्रित कर उनका आत्मीय अभिनंदन और समान किया। उन्होंने छात्रों को अपना लक्ष्य निश्चित करने और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता। सफलता पाने स्वयं को कठिन परिश्रम करना होता है। माता-पिता को तपस्या करनी पड़ती है। शिक्षक को पसीना बहाना पड़ता है। तब जाकर कोई छात्र इस उपलब्धि प्राप्त करता है। आप नि:संकोच स्वयं या अपने माता-पिता के साथ आकर मुझसे मिल सकते हैं। इस अवसर एडीएम अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा, जिला पंचायत बेमेतरा सीईओ टेकचंद अग्रवाल, डीईओ डॉ. कमल कपूर बंजारे, प्राचार्य जेके घृतलहरे, डाइट व्यायाता थलज कुमार साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे, प्राचार्य सेजेस अनिल डाहिले सहित सभी के मातापिता पालक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट