बेमेतरा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 8 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा बुधवार को घोषित हाईस्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा में जिले के चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई। जबकि बारहवीं की परीक्षा में दो विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई।
कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में जिले से 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल देवरी के छात्र अविनाश साहू पिता टीकाराम साहू व माता ललिता साहू ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान और राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।
बेरला विकासखंड के प्रेरणा विद्यालय कठिया में अध्ययनरत सिया साहू पिता दयानंद साहू व माता पूनम साहू ने 98.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस देवकर विकासखंड साजा की छात्रा भावना सोनकर पिता मेघनाथ सोनकर व माता राजेश्वरी सोनकर ने 98 प्रतिशत अंक पर प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शिवलाल राठी बेमेतरा की छात्रा हीरामणि वर्मा पिता अर्जुन वर्मा व माता सरस्वती वर्मा ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं की परीक्षा में जिले से चार छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया।
दसवीं का रिजल्ट 71.62 फीसदी व बारहवीं का 80.65 फीसदी रहा
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में बेमेतरा जिले से कुल 13606 विद्यार्थी दर्ज थे, जिनमें से 13383 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 9546 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत 71.62 रहा। हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में जिले में कुल 8335 विद्यार्थी दर्ज थे, जिनमें से 8284 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 6676 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.65 रहा।
बेसबाल के नेशनल प्लेयर की दोहरी उपलब्धि
आत्मानंद स्कूल बेमेतरा की कक्षा दसवी की छात्रा दीक्षा पांडे नेशनल स्तर की बेसबाल खिलाड़ी हैं। कक्षा दसवी में कुल 595 अंक हैं, जिसमें खेल का 10 अंक बोनस है। मूल अंक 585 है। दीक्षा केवल एक अंक से टॉप टेन में आने से चूक गईं। उनसे बताया कि पढऩे के साथ खिलाड़ी बनना चाहती हैं। दीक्षा के पिता विजय पांडे खेल शिक्षक व मां गृहिणी हैं।
12वी में वैशाली का प्रदेश में तीसरा स्थान
कक्षा 12वीं की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बेरला की छात्रा वैशाली साहू पिता खेमराज साहू ने 97.20 अंक प्राप्त कर जिले में पहला और प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा की छात्रा ऋतु साहू पिता गोपाल साहू ने 95.80 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा और प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
टॉप टेन में 6 विद्यार्थी
प्रदेश की टॉप टेन की सूची में जिले के 6 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जेके घृतलहरे, बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू ने सराहना की। इन टॉपर्स में कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई टीचर।
हिरामनी को टॉप टेन में आने की
जानकारी 'छत्तीसगढ़' से मिली
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम झाल से बेमेतरा सेजेस स्कूल में आकर पढऩे वाली छात्रा हिरामनी वर्मा दसवीं में टॉप टेन में आने पर विश्वास नहीं हुआ। उसने सवाल किया कि क्या आप सच कह रहे हो। हीरामनी के पिता किसान व माता गृहिणी हैं। हिरामनी भविष्य में शिक्षक बनना चाहती हैं।