बेमेतरा
विदेशी शराब संग युवक पकड़ाया
07-May-2025 7:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 7 मई। आबकारी टीम ने अवैध विदेशी मदिरा के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने हाउसिंग बोर्ड बेमेतरा रोड में अस्थाई नाका लगाकर जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी राजू साहू डेहका तहसील भाटापारा, जिला बलौदाबाजार के कब्जे से स्कूटी क्रमांक सीजी 25 डी 9534 में 288 पाव विदेशी मदिरा शराब बिना होलोग्राम के बरामद की गई। कुल बरामद मदिरा की मात्रा 51.84 बल्क लीटर है, जिसका बाजार मूल्य 34,560 आंकी गई है। साथ ही आरोपी के वाहन की कीमत 30,000- सहित कुल जप्ती मूल्य 64,560/- है। उक्त कार्रवाई में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क, 34(1)(क), 36 के तहत गैर जमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया है। प्रकरण में विधिसम्मत विवेचना जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे