बेमेतरा

गांव का ऐतिहासिक मंदिर बनेगा पर्यटन स्थल-सीएम
07-May-2025 4:55 PM
गांव का ऐतिहासिक मंदिर बनेगा पर्यटन स्थल-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 मई। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहसपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 13वीं-14वीं शताब्दी में निर्मित प्राचीन शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। साय ने मंदिर परिसर में बरगद पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठकर जनचौपाल में स्थानीय लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं ग्रामीणों ने अपनी मांग और शिकायतें बताई, जिसे गंभीरता से लिया।

जनता से आवास, नल जल योजना व महतारी वंदन का फीडबैक लिया

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से पूछा कि आप लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ और नल जल योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं। दो साल का बचा बोनस मिला कि नहीं, महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं। चौपाल में पहुंचे लोगों ने योजनाओं का लाभ मिलने पर सहमति जताते हुए अपनी बातें रखीं।

120 बच्चों में 20 पास हुए हैं, शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते

मुख्यमंत्री ने चौपाल में आम जनता से शिक्षा के स्तर की जानकारी ली तो मौजूद लोगों ने स्थानीय स्कूल में पर्याप्त शिक्षक होने की बात कही। वहीं अध्यापन में लापरवाही और पेपर के नतीजे को लेकर बताया कि 120 छात्र-छात्राओं में सिर्फ 20 ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। शिक्षा का स्तर कमजोर है। शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान देने से बचते हैं इसलिए इस तरह की स्थिति बन रही है।

विधायक ने की टमाटर सॉस फैक्ट्री और शुगर मिल की मांग

क्षेत्र में किसान टमाटर उत्पादन को लेकर तेजी से अपना रकबा बढ़ा रहे हैं और उन्नत खेती करते हुए अधिक मात्रा में टमाटर का उत्पादन कर रहे हैं। किसानों को मेहनत का फल, मेहनत की उचित राशि स्थानीय स्तर पर मिले, जिसे लेकर विधायक ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री के सामने क्षेत्रवासियों की मांग पर एक टमाटर सॉस फैक्ट्री खोल जाने की मांग की और शुगर मिल स्थापित करने की भी मांग की।

डेढ़ साल की बच्ची को गोद में बैठाया

सीएम साय ने पहुंचने के बाद जब चौपाल प्रारंभ किया तो सामने बैठी नीरज और विमला साहू की डेढ़ साल की बच्ची देवांशी साहू को पुचकारते हुए बुलाया फिर कार्यक्रम के दौरान अपने गोद में बिठाया। इस दौरान छोटे-छोटे और भी बच्चे आसपास बैठे रहे। सीएम के गोद में बैठने के दौरान देवांशी सहज रही।

सचिव पर आवास योजना पर

मनमानी का आरोप

मुख्यमंत्री के सामने कुछ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया और बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों को आवास दिया गया है जबकि गांव में कई जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मूल लाभार्थी योजना से वंचित हैं। सचिव अपनी पूरी मनमानी कर रहा है।

 पीएम आवास हितग्राही और किसान के खेत भी पहुंचे सीएम

सीएम का हेलीकॉप्टर गांव के आसमान पर उड़ते व उतरते देख भारी संख्या में ग्राम सहसपुर व आसपास के ग्रामीण किसान मौके पर पहुंचे। कई ग्रामीण सीएम के समक्ष अपनी बात रखना चाहते थे पर उन्हें अवसर नहीं मिला। मुख्यमंत्री पीएम आवास की महिला हितग्राही अमोरैतिन साहू के घर पहुंचे। वहीं किसान रोहित साहू के खेत में पहुंचकर केले व अन्य फसलों से होने वाली आमद की जानकारी लेकर किसान का मनोबल बढ़ाया।

कई मांगों पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा

सहसपुर के प्राचीन मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच चैतराम साहू एवं उपसरपंच नर्मदा साहू ने बताया कि सहसपुर में स्थित 13वीं-14वीं शताब्दी का प्राचीन शिव हनुमान मंदिर अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है। इसकी देखरेख पुरातत्व विभाग के जिम्मे है। विभागीय उदासीनताओं के चलते मंदिर का कायाकल्प नहीं हो पा रहा है और मंदिर अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है, जिसकी चिंता ग्रामीणों को है। पूर्व सरपंच उपेंद्र हंसा ने मुख्यमंत्री से पर्यटक स्थल बनाए जाने की मांग की, जिस पर सीएम ने तत्काल घोषणा की। इसके साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, बिजली विभाग का पॉवर सब स्टेशन, गांव की आबादी के हिसाब से नल जल योजना के तहत एक दूसरी बड़ी पानी टंकी बनाए जाने की मांग पर तत्काल मान लिया और घोषणा कर कहा कि साजा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी। विकास के कार्य हम निरंतर करते रहेंगे।


अन्य पोस्ट