बेमेतरा

15वें वित्त आयोग की राशि सभी जिला पंचायत क्षेत्र में वितरित की जाए - आशीष छाबड़ा
07-May-2025 4:24 PM
15वें वित्त आयोग की राशि सभी जिला पंचायत क्षेत्र में वितरित की जाए - आशीष छाबड़ा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  7 मई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला पंचायत सदस्यों  प्रतिनिधिमंडल बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा से मिला।  उन्होंने आरोप लगाते बताया कि जिला पंचायत को प्राप्त हुई 15वें वित्त आयोग की राशि को भाजपा समर्थित सदस्य मात्र अपने जिला पंचायत क्षेत्र में लगाना चाह रहे हैं, जबकि उपरोक्त राशि पूरे बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र के लिए दी गई है ऐसे में 15वें वित्त आयोग की राशि का वितरण पूरे बेमेतरा जिले में समान रूप से किया जाए, जिससे बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र का विकास उत्तरोत्तर हो सके। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को मामले की जानकारी देते हुए अवगत कराते हुए कहा कि अगर 15वें वित्त आयोग की राशि का समान रूप से वितरण नहीं किया गया तो कांग्रेस संबंध में बड़ा जन आंदोलन करेगी।

 कलेक्टर से मिलने वाले प्रतिनिधि जनों में  शशिप्रभा गायकवाड, सुशीला जोश, लुकेश वर्मा, ललित विश्वकर्मा, जोगिंदर छाबड़ा मिथिलेश वर्मा, देवा गर्ग सहित उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट