बेमेतरा

कॉलोनी के लोगों को 2 किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी
05-May-2025 4:29 PM
कॉलोनी के लोगों को 2 किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी

सरकारी कर्मियों के लिए बनी कॉलोनी में जलसंकट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 मई। सर्किट हाउस के पीछे बने सरकारी कर्मचारियों की आवसीय कॉलोनी के रहवासियों को गंभीर जलसंकट की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी से करीब 2 किलोमीटर दूर ग्राम बीजाभाट से पानी लाना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में दो बोर हैं, जिसमें से एक जल गया है। वहीं दूसरा बोर जलस्तर गिरने की वजह से बेकार हो चुका है। आई टाइप आवास में पेयजल सप्लाई पुरी तरह प्रभावित है।

 

बताया गया कि मौके पर 10 परिवार रहते हैं, जिन्होंने पीएचई विभाग को भी समस्या का सूचना दी थी। एक बोर में दो पाइप डालने की जरूरत है, जिसे लेकर विभाग गंभीर नहीं है।

समस्या का निराकरण नहीं किए जाने की वजह से रहने वालों को दो किलोमीटर दूर ग्राम बीजाभाट से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है। कॉलोनी में पेयजल व निस्तारी की समस्या हैं।


अन्य पोस्ट