बेमेतरा

बेमेतरा, 4 मई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा में कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर का नाम रोशन किया। साल्हेपुर स्कूल में इस वर्ष कक्षा पांचवीं में कुल 7 विद्यार्थी अध्यनरत थे। इस वर्ष की केंद्रीय कृत बोर्ड परीक्षा में सभी विद्यार्थी मेरिट श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विकासखंड बेरला के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर के 5वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणियों में आकर शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर का नाम रोशन किया। इन विद्यार्थियों में डुमेश्वरी यदु 91.50 प्रतिशत, फाल्गुनी यदु 90 प्रतिशत, गेमिन 84 प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं पूरे गांव का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल, शिक्षक डागेंद्र निषाद, प्रदीप ठाकुर सहित स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों ने सभी उत्तीर्ण बच्चों के प्रति उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है। स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है कि स्कूल ने इस बार केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
शाला के प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल ने बताया कि स्कूल भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रयासरत रहेगा। स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर और भी बेहतर परिणाम देने के लिए काम करेंगे।