बेमेतरा

शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
04-May-2025 11:28 PM
शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 मई। विकासखण्ड स्रोत केंद्र, बेमेतरा एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में बीआरसी कार्यालय में 1 मई को विकासखण्ड स्तरीय कहानी उत्सव एवं शिक्षक सेमिनार-सह-समान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षण में कहानियों के प्रभावी उपयोग के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने वाले 62 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।

बेमेतरा विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक राजेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत बेमेतरा विकासखंड में ‘हर सप्ताह एक कहानी’ साझा की गई जिसमें कहानी के माध्यम से बच्चों के साथ की जाने वाली भाषाई गतिविधियों को भी शामिल किया गया।

इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, बेमेतरा जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा नरेन्द्र वर्मा, बेमेतरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे, एबीईओ जीएन सिंह, सहायक जिला मिशन समन्वयक भूपेन्द्र साहू एवं धनंजय शर्मा, आदि के साथ-साथ संकुल अकादमिक समन्वयक डोमेन्द्र पाण्डेय, चुरावन वर्मा, चैतराम सेन, समिलित हुए। पैनलिस्ट के रूप में बेरला विकासखण्ड से शिक्षिका सावित्री साहू शा. प्रा. शाला, जामगांव प्रतिभा साहू शा. प्रा. शाला, बेरला एवं मोनिका अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेरला की उपस्थिति रही।

176 अधिक शिक्षकों ने लिया भाग इस कहानी आधारित शिक्षण के माध्यम से 176 से अधिक शिक्षकों ने अपनी कक्षाओं में कहानियों के माध्यम से एफएलएन के 4 ब्लॉक मॉडल (मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग, पठन एवं लेखन) पर कार्य करते हुए बच्चों के भाषाई कौशल में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। इस दौरान बेमेतरा विकासखण्ड के 7 शिक्षक भगवती प्रसाद मार्कन्डेय शा. प्रा. शाला, तरके किरण खरे (शा. प्रा. शाला, सिंघौरी ज्योति किरण साहू (शा. प्रा. शाला, मटका बबली वैष्णव शा. प्रा. शाला मुड़पा, मनीषा कौशल शा. प्रा. शाला, नवागाँव रश्मि तिवारी शा. प्रा. शाला पडक़ीडीह चंद्रहास सोनी शा. प्रा. शाला, बहुनवागांव ने अपने कक्षा के अनुभवों और बच्चों को सिखाने की प्रक्रिया को साझा किया।


अन्य पोस्ट