बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मई। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हरेक जिले में राजस्व वृद्धि के लिए आबकारी विभाग को लक्ष्य हासिल करने एक आंकड़ा दे दिया है। सरकार ने अभी तक किसी जिले को जल संरक्षण व संग्रहण का लक्ष्य नहीं दिया है। इन दिनों जिले में गंभीर जलसंकट का दौर चल रहा है।
नवागढ़ ब्लॉक में नल जल योजना, जल जीवन मिशन योजना फेल है। सूबे के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल का गृह ग्राम कुरा भी अछूता नहीं है। पांच दिन पहले जिला पंचायत की बैठक में कुरा में पेयजल संकट का मुद्दा उठा। जिला पंचायत सदस्य ने पानी का एक टैंकर कुरा सरपंच को दिया है। इससे पूरे गांव का गुजारा संभव नहीं है। गांव वाले अपने साधन से नांदघाट से पानी परिवहन कर रहे हैं।
बुधवार की सुबह शिवनाथ नदी में नांदघाट एनीकट की तस्वीर पहली बार पूरी दिखी, जो जल का साथ छोड़ चुकी है।
जगह-जगह दरारें
जगह-जगह दरार के चलते जल भंडारण नहीं हो रहा है। इस एनीकट से ही खारा पानी प्रभावित 54 गांवों को जलापूर्ति होती है। इसकी दशा बताती है कि जिम्मेदार देखने नहीं आए हैं।


