बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 अप्रैल। ग्राम परपोड़ा में आयोजित स्टार क्लब प्रो कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिन्दू सनातन संगठन एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
योगेश तिवारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को इस प्रकार के आयोजनों से मंच मिलता है, जिससे वे आगे चलकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
समारोह के दौरान योगेश तिवारी ने विजेता टीम बिरोदा और उपविजेता टीम दारगांव को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को भी सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में अवधेश सिंह चंदेल, प्रीतम सिंह चंदेल, बलराम पटेल,नीरज राजपूत, डॉ. फत्तेलाल साहू, मालिकराम साहू , बीरेंद्र साहू, मनोज साहू, कमल साहू, राजेश सिंह राजपुत, अरविंद सिंह राजपुत, त्रिलोक राजपुत, तुमनाथ साहू, भारत निषाद, रामवतार साहू, प्रियांशु राजपूत आयोजन समिति अध्यक्ष, देवेंद्र साहू, मोहनीश निषाद, दीनू निषाद, निखिल राजपूत, अमित राजपूत, ऋतिक राजपूत, रामप्रसाद निषाद सहित नागरिक एवं आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।


