बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अप्रैल। शासकीय प्राथमिक शाला बरगा में ‘पढ़ई तिहार’ का आयोजन किया गया। जिसमें ‘अंगना मा शिक्षा’ की भावना को केंद्र में रखते हुए विद्यार्थियों, पालकों एवं माताओं को शिक्षा के महत्व से जोड़ा गया। संस्था प्रमुख कन्हैया लाल लहरे ने कहा, पढ़ई के संगे-संग संस्कार घलो दव, तभे बनही सुग्घर समाज। उन्होंने ‘अंगना मा शिक्षा’ अभियान की आवश्यकता व उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और माताओं को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी।
नोडल शिक्षिका युक्ति साहू ने कक्षा पहली में नवप्रवेशी बच्चों के भाषा विकास, गणितीय पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना और सपोट गतिविधियों के माध्यम से शैक्षिक अवलोकन किया गया, जिससे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
इस अवसर पर स्मार्ट माताओं के रूप में प्रतिमा गंधर्व, आरती लसेल और धरमीन साहू को ताज पहनाकर समानित किया गया। साथ ही उपस्थित कल्याणी, लक्ष्मीन, दुर्गीन, चंद्राणी, भगवती, रमिता और सरिता जैसी सक्रिय माताओं को भी समानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक कन्हैया लाल लहरे, शिक्षक रामनारायण पटेल एवं युक्ति साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता तिवारी, सहायिका दिव्या तुरकाने और स्वच्छता सहायक गंगासागर माण्डे उपस्थित रही।


