बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अप्रैल। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बेरला थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी सभी दस्तावेजों की जांच की। इसके साथ ही गैरकानूनी तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का सही समय में निराकरण करने, दिशा निर्देशों का पालन करने, ई-साक्ष्य का उपयोग करने व समस्त स्टाफ को ड?ूटी के दौरान निर्धारित साफ -सुथरी वर्दी धारण करने के निर्देश दिए। दुष्कर्म के प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करने के दिनांक से दो माह के भीतर विवेचना कार्रवाई पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। महिला आगंतुकों से करें संयमित व्यवहार
एसएसपी ने थाना में रिपोर्ट करने पहुंचीं महिला आगंतुकों से से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक सुनकर तत्काल उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना व चौकी प्रभारी को अवैध कारोबारियों, नशा के खिलाफ ढिलाई नहीं बरतने को कहा। दुष्कर्म के प्रकरणों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के दिनांक से दो माह के भीतर विवेचना कार्रवाई पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों का एक अभियान चलाकर यथा शीघ्र निराकरण करने एवं गुम बालक/बालिकाओं को ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर दस्तयाब करने के निर्देश दिए।
सशक्त एप के माध्यम से वाहन चेकिंग कर गुम या चोरी हुए वाहनों की पतासाजी करने निर्देशित किया।
इस दौरान एसडीओपी बेरला विनय कुमार, थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह, सउनि दिनेशचंद शर्मा, प्रधान आरक्षक दीनायादव, जगदीश कोसरिया, महिला प्रधान आरक्षक पुनम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


