बेमेतरा
बेमेतरा, 27 अप्रैल। पीएमश्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला उघरा में अंगना माँ शिक्षा त्यौहार का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संया में गांव की माताएं व आंगनबाड़ी बालवाड़ी व कक्षा एक के बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया । अंगना मं शिक्षा त्यौहार कार्यक्रम में रस्सीकूद, रस्सी छलांग, रस्सी खींचना, माता का कुर्सी दौड़, बच्चों के द्वारा वर्गीकरण, गिनती, जोड़ घटाव, अक्षर पहचाना, कागज से फोल्डिंग बनाना, तर्क लगाना, चित्र देखकर पहचान करना कि कौन क्या कर रहा है, आकृति देखकर आकार को बताना, छोटा अनुच्छेद को उच्चारण करना, शब्द को पढऩा अनेक गतिविधियां भी कराई गई।
कार्यक्रम में शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सरपंच भारत यादव एवं सदस्य शाला की प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल, शिक्षिका टुकेश्वरी राजपूत, शिक्षक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे, लोमस पटेल, सफाई कर्मचारी सरवन गंधर्व, रसोईया सविता साहू, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा ग्रामीण माताएं व बच्चे लोग भी उपस्थित रहे।
संचालन शिक्षक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने किया।


