बेमेतरा

राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा में सोनिया का चयन
27-Apr-2025 2:47 PM
राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा में सोनिया का चयन

बेमेतरा, 27 अप्रैल। ताइक्वांडो खिलाड़ी सोनिया सोनी का चयन नेशनल स्कूल गेम्स में हुआ। इंडियन ताइक्वांडो क्लब के सचिव व कोच अनिल कुमार देवांगन ने बताया कि गत वर्ष केंद्रीय विद्यालय स्कूल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा केंद्रीय विद्यालय 2 में 24 से 26 अप्रैल तक संपन्न हुआ। जिसमें केंद्रीय विद्यालय की छात्र सोनिया सोनी ने स्वर्ण पदक के साथ आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता स्कूल गेम्स में अपनी जगह बना ली। इंडियन ताइक्वांडो क्लब के सहायक कोच तरुण जाम्बुलकर जतिन नायक सुजल दास श्रेया दास प्रियंका महिपाल सभी ने सोनिया सोनी को बधाइयों के साथ उत्साह वर्द्धन किया।

एवं ताइक्वांडो खिलाड़ी सोनिया सोनी के  पिता विजय सोनी, माता सुधा सोनी एवं  परिवार के सभी सदस्यों ने स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद के साथ उत्साह वर्धन किया।
 


अन्य पोस्ट