बेमेतरा

12 एफएलएन वॉरियर्स का डीईओ ने किया सम्मान
25-Apr-2025 4:07 PM
12 एफएलएन वॉरियर्स का डीईओ ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 अप्रैल।  राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित सभी 12 एफएलएन वॉरियर्स  का जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने अपने कार्यालय में अभिनंदन किया।

यह सभी ऐसे नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाएं हैं, जिन्होंने अपने कार्यों के द्वारा जिले को पूरे राज्य में अव्वल स्थान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सभी 12 वॉरियर्स के दम पर आज बेमेतरा जिला गौरवान्वित हुआ है। इन सभी 12 वॉरियर्स को 26 अप्रैल को एनसीईआरटी रायपुर में राज्य स्तरीय पुरस्कार से समानित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं कि आप अपने विद्यालय में पूरी तन्मयता के साथ लगन के साथ बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संया ज्ञान बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसी निरंतर को बनाए रखना है। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने आसपास के विद्यालयों में जाकर उनके स्कूल में भी दक्षता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। आप सबको अपने विद्यालय में बच्चों के हित को ही ध्यान में रखकर कार्य करना है। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे, डीएमसी नरेंद्र वर्मा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी सुनील झा, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू, बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले, केके शुक्ला और शत्रुघ्न लाल धुरंधर, केवरा सेन, वारियर्स में सागरिका यादव हरदी, चंद्रानी देवांगन परपोड़ा, भारती निषाद परपोड़ा, आशा चंदेल बालसमुंद, ममता गायकवाड़ अकलवारा, गिरिजा पटेल कन्या देवकर, प्रताप वर्मा समुंदवारा, यामिनी बर्मन घठोली, आँचल वर्मा कंतेली, पुरुषोत्तम कुमार सोनवानी जिया उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट